शामली। ग्रामीणों ने राशन डीलर पर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
क्षेत्र के गांव पावटीकलां निवासी तासिम, इसराना, समीना, वकील व सालिम आदि ने बुधवार को एसडीएम को शिकायत पत्र दिया। आरोप लगाया कि गांव में राशन डीलर कार्डधारकों को राशन वितरण नहीं कर रहा है। कार्डधारकों के अंगूठे ई-पॉश मशीन पर लगवा लिए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें राशन न देते हुए बाहर निकाल दिया जाता है। विरोध करने पर अभद्रता भी की जाती है। एक कार्डधारक ने राशन डीलर की वीडियो बनानी शुरू की, तो उसका मोबाइल छीन लिया गया। उन्होंने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।