बागपत में पूर्वी यमुना नहर स्थित बोहला झाल के पास ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक व्यक्ति बिजेंद्र (47) पुत्र सत्यवीर शिकोहपुर गांव का रहने वाला था। वह अविवाहित था। शुक्रवार की शाम वह लुहारी गांव में अपनी बहन के यहां गया हुआ था। बहन के यहां से गैस सिलिंडर भरवाने के लिए वह अपने बहनोई सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ौत पहुंचा।

वहीं सिलिंडर भरवाने के बाद जब वे दोनों वापस लुहारी जा रहे थे, तो बोहला झाल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, घायल को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोतवाली में कोई तहरीर नहीं आई है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।