मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश के सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल दौरा करेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है, प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अपनी सभी तैयारियाँ पूरी करने के साथ जिला अस्पताल और जिला कलेक्ट्रेट पर रंगाई-पुताई का काम शुरू करा दिया। बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में पहुँचेगे, जहाँ से वह सबसे पहले इन्टीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुँचेगे, यहां के निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे, इसके बाद सवा बारह बजे मीडिया ब्रीफिंग के बाद वह 1 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के द्वारा सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जनपद के किसी भी एक गाँव का दौरा कर कोविड-19 से सम्बंधित वहां के बारे में जानकारी भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को होने वाले दौरे के बारे में एडीएम प्रशासन ने अपनी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का जो मुजफ्फरनगर में प्रोग्राम आया है, उसमें सर्वप्रथम वह कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद जिला पंचायत सभागार में माननीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, उसके बाद किसी भी एक गांव में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन और कोविड-19 नियंत्रण की समीक्षा भी करेंगे, यह प्रोग्राम उनका लिखित में आया है, कोविड नियंत्रण रूम के निरीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी, तैयारियों में हमारा कोविड-19 रूम तैयार है, सारा डाटा बेस तैयार है होम आइसोलेशन के रजिस्टर एंबुलेंस शव वाहन और सारे जो मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी है, वह हमारी निगरानी में है जो ओपीडी होती है, सीएचसी पीएचसी वह हमारे लाइव स्क्रीनिंग पर है, 15 टेलीफोन लाइन है, जिससे हम होम आइसोलेशन से बात करते हैं अट्ठारह हैंडसेट टेलीफोन लाइन है, जिसे हम होम आइसोलेशन वाले मरीजों से बात करते हैं हमारी तैयारी पूरी है।