मुजफ्फरनगर। जनपद में वैसे तो पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर झमाझम बरसात हो रही है लेकिन शनिवार सुबह से ही ये बरसात इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में पूरा शहर तालाब के रूप ने दिखाई देने लगा। कहीं दुकान तो कहीं पुलिस चौकी के अंदर पानी भर गया और इन हालातों में कावड़िए भी जलभराव से गुजरने को मजबूर हो गए।

दरअसल पानी से लबालब इन सड़कों के जो नजारे आप देख रहे हैं यह मुजफ्फरनगर जनपद की सिटी के हैं जहां पर आज सुबह से हो रही बारिश के चलते जहां लड़के नदियों की तरह दिखाई देने लगी तो वहीं इस बरसात से कई दुकानों में पानी भर गया तो कहीं पुलिस चौकी में भी पानी भर गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस के जवान पंप लगाकर चौकी से पानी को निकालते दिखाई दे रहे थे, यही नहीं इस बरसात के चलते कावड़ियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो वहीं यहां के स्थानीय बाजार भी आज दोपहर के समय खुलते नजर आए जिसके चलते व्यापारी भी यहां के जिला प्रशासन से नाराज दिखाई पड़े।

यहां के स्थानीय व्यापारिक प्रदुमन महेश्वरी की माने तो यहां पर घुटनों घुटनों तक पानी था व कावड़ियों को भी पानी में को जाना पड़ रहा है एवं सारे नाले बंद है तो दुकानों में अंदर तक पानी भर जाता है जिससे बहुत परेशानी है, अगर नगर पालिका नाले साफ कराती तो दुकानों में अंदर तक पानी थोड़ा ही भरता व यहां घुटनों घुटनों तक पानी था जिसकी वजह से हम को 1:00 बजे दुकान खोलनी पड़ी है, हां कावड़िया भी इसी गंदे पानी में पहुंचा रहे थे व सारी नालियों का पानी बाहर था, यहां पर घुटनों घुटनों पानी था जिसमें कांवड़ियों को भी जाना पड़ रहा था और बिल्कुल तालाब जैसा हो रहा था, हमें एक-डेढ़ बजे तो दुकान खोलनी पड़ी है व दुकानों के अंदर तक पानी था।