नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत के बीच अंडर 19 एशिया कप मुकाबले का इंतजार किया जा रहा था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर जमी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर शाहजेब खान ने धमाका करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर बाउंड्री पार पहुंचाया. अकेले 159 रन की पारी खेल डाली और पाकिस्तान ने भारत के सामने 7 विकेट पर 282 रन का लक्ष्य रखा.
दुबई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. टॉस पाकिस्तान के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. धीमी शुरुआत के बाद टीम के बल्लेबाजों ने जोरदार खेल दिखाया. 160 रन की ओपनिंग साझेदारी कर शाहजेब खान और उस्मान खान ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. 60 रन बनाकर उस्मान आउट हुए लेकिन शाहजेब ने हमला जारी रखा. पहले उन्होंने शतक पूरा किया और फिर 150 रन भी बना डाले.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ओपनर ने जमकर बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में आउट होकर वापस लौटे. शाहजेब खान ने 105 गेंदों पर शतक पूरा किया लेकिन उनका बल्ला यहीं नहीं रुका और 150 रन का आंकड़ा भी पार किया. 49.1 ओवर में वह 147 बॉल पर 159 रन की पारी खेलकर आउट हुए. आउट होने से पहले शाहजेब खान ने 5 चौके लगाए और इससे डबल 10 छक्के मारे. इस दमदार पारी की बदौलत ही पाकिस्तान ने भारत के सामने 281 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस नंबर की जर्सी पहनकर खेला करते थे पाकिस्तान के युवा ओपनर ने उसी 10 नंबर की जर्सी को पहनते हैं. दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल और वनडे से घातक ओपनर रहे सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. शाहजेब ने पाकिस्तान के लिए अंडर 19 एशिया कप में भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेल उस जर्सी के नंबर की लाज रखी