हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के द्वारा 17 नवंबर को आयोजित की गई सभा में पारित किये गये प्रस्ताव के अनुपालन में सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सभागार में आज एक सभा आयोजित की गई, जिसका संचालन ब्रिजेंद्र सिंह मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया। इस सभा में 25 नवंबर 2021 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग के संबंध में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का प्रयास भी संघर्ष समिति के द्वारा किया जायेगा।
आम सभा द्वारा यह भी प्रस्तावित किया गया कि केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रस्ताव के अनुपालन में सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्यों ने गौतमबु(नगर से परी चौक के निकट अन्य सभी जनपदों से आने वाले अधिवक्ताओं के साथ एकत्रित होंगे तथा वहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हेतु जेवर एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां पर प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का शिलान्यास करने हेतु पधार रहे हैं। आम सभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय किया गया कि सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अधिक से अधिक सदस्य अपनी पूर्ण ड्रेस में 25 नवंबर को प्रातः सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में एकत्रित होकर गौतमबु(नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर नरेश चंद्र गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, अशोक कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, रामवीर सिंह, राज सिंह रावत, अनिल दीक्षित, प्रवीण खोखर, आदेश सैनी, सुधीर गुप्ता, नीरज एरेन, सौरव पवार, सोहन लाल, राकेश पाल, मनोज त्यागी, आनंद कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।