दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अपनी शानदार फील्डिंग से सनसनी मचा दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने वाली कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन ने एक से बढ़कर एक कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया। मुकाबले में सबसे पहले ग्लेन फिलिप्स ने कमाल किया, लेकिन विलियमसन भी उनसे पीछे नहीं रहे।
केन विलियमसन ने पारी के 46वें ओवर की 5वीं गेंद पर हवा में गोता लगाते हुए कैच को अपने पंजे में जकड़ लिया। विलियमसन का यह कैच इतना शानदार था कि मैट हेनरी के खिलाफ शॉट खेलने वाले रविंद्र जडेजा भी हक्के बक्के रह गए। केन विलियमसन का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कैच से पहले भी केन विलियमसन ने लेग साइड में अक्षर पटेल का अद्भुत कैच लपका था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। हालांकि, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए। श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा। टीम इंडिया के लिए अय्यर ने 98 गेंद में 79 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में हार्दिक पंड्या ने भी कमाल किया और 45 गेंद में 45 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया।
वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा सफल मैट हेनरी रहे। मैट हेनरी ने कीवी टीम के लिए 8 ओवर में 42 रन देते हुए अपना पंजा खोला। इसके अलावा काइल जैमीसन, विलियम ओरुकी, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र के खाते में भी एक-एक विकेट आया।