मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में रणबीर की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में फिल्म के लगभग सभी स्टार्स कास्ट मौजूद थे। इवेंट में रणबीर से फिल्म और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे गए। ऐसे में एक्टर से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे देखकर वो पहले तो हैरान हुए फिर ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद होई।
दरअसल, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट रणबीर कपूर से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स पर बात करते दिख रहे हैं। इवेंट में एक जर्नलिस्ट ने रणबीर से सवाल किया, ‘जितनी भी लड़कियां आपकी लाइफ में आई हैं कितने टाइम में आपको पता चला कि वह झूठी हैं? ये सवाल सुनते ही रणबीर थोड़ी देर के लिए पहले तो चुप हो गए और सोच में पड़ गए कि क्या जवाब दें। फिर थोड़ा सोचने के बाद कहा, ‘वो तो पता नहीं, लेकिन यह पता चल गया आप मक्कार हो।’ ये सवाल सुनते ही वहां पर मौजूद सभी हंसने लगते हैं।