मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षण उम्मेद सिंह जिले से जाते जाते कमाल का गुडवर्क कर गये। आज ही एसएसपी अभिषेक यादव ने उनको गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण रिलीव किया और चार्ज छोड़ने से पहले इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को दबोचने का काम किया। इस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हुए हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सिविल लाइन पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि 14 सितम्बर 2021 को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाइन स्थित महावीर चौक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग अज्ञात बदमाशों के लिए मुकदमा पंजीकृत किया गया था। ज्ञात रहे कि जनपद मोदीनगर निवासी वृ( जगपाल सिंह 14 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में अपनी बेटी के घर आ रहे थे, जब वह शाम के समय महावीर चौक के पास रोडवेज बस से उतरे तो घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा थैला लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे, जगपाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनके बैग में एक लाख रुपए थे।
वारदात के बाद इस घटना को खोलने के लिए थाना प्रभारी उम्मेद सिंह दिन रात काम कर रहे थे। उन्होंने महावीर चौक पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाई थी। आज पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी ने बताया कि मंगलवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा बुजुर्ग से हुई लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को रुडकी रोड रजवाहे के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो बदमाश मंगल उर्फ मोनू पुत्र रिषिपाल तथा सोनू उर्फ जस्सी पुत्र तिलकराम निवासीगण चिरचिटा थाना सिंघावली जनपद बागपत पुलिस की कार्यवाही के दौरान गोली लगने के कारण घायल हुए हैं। जबकि उनका साथी बदमाश अनुज उर्फ मुन्नू पुत्र ओमदत्त पाल निवासी गांव चिरचिटा थाना सिंघावली को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम द्वारा इन बदमाशों के पास से 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 05 खोखा कारतूस 315 बोर। बुजुर्ग से हुई लूट की वारदात में प्रयोग की गयी 01 मोटरसाइकिल अपाचे तथा लूटे गये एक लाख रुपये में से 20 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं। सीओ सिटी ने बताया कि इन तीनों शातिर बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उन्होंने इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह और उनकी टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यवाही में घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह का स्थानांतरण गत दिनों सहारनपुर जनपद के लिए कर दिया गया, आज ही उनको एसएसपी अभिषेक यादव ने कार्यमुक्त किया और जिले से रुख्सत होते हुए उम्मेद सिंह कमाल की कार्यप्रणाली को साबित कर गये। पुलिस द्वारा इस वारदात को खोलने के साथ एक संयोग भी जुड़ा है। बुजुर्ग व्यक्ति से बदमाशों ने मंगलवार के दिन ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस ने 14 दिन बाद मंगलवार के दिन ही शातिर लुटेरों को पकड़कर इस वारदात का खुलासा किया है।