नई दिल्ली:  टी20 क्रिकेट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारी देखने को मिलती है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो सेंचुरी जमाकर सनसनी मचाई लेकिन एक भारतीय ऐसा भी है जिसके नाम इस फॉर्मेट में ट्रिपल सेंचुरी है. मोहित अहलावत ने यह कारनामा अंजाम दिया था. उन्होंने दिल्ली के लोकल टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मावी XI के लिए फ्रेंड्स XI के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी.

7 फरवरी 2017 को 21 साल की उम्र में दिल्ली के इस लड़के की पारी में 14 चौके और 39 छक्के जमाते हुए हंगामा मचा दिया था. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मावी XI ने 416/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह किसी भी ट्वेंटी20 मैच में एक रिकॉर्ड है. मावी इलेवन की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मोहित अहलावत ने इस मैच में 234 रन छक्कों से बनाए. 56 रन उन्होंने चौकों से बना डाले. मोहित अहलावत के तिहरे शतक की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन को 216 रन से हार का सामना करना पड़ा.

उनकी इस पारी ने ट्वेंटी20 रिकॉर्ड को बदल कर रख दिया. इससे पहले ट्वेंटी20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर 263/5 था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 आईपीएल में सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. एक बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 175 रन था. क्रिस गेल ने मैदान पर यह तूफानी पारी खेली थी. मोहित अहलावत की आतिशी बल्लेबाजी ऐसी थी जिसके आगे गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आ रहे थे. उन्होंने इस मुकाबले में 39 छक्के मारे थे. इससे पहले टी20 की एक पारी में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के 21 थे. ट्वेंटी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के की बात करें तो रिकॉर्ड 34 छक्कों का था. अहलावत ने सभी को पीछे छोड़ दिया था.

लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीखने वाले मोहित अहलावत दिल्ली की तरफ से खेलते हैं. उनके पिता पवन अहलावत भी क्रिकेट खेल चुके हैं. पैसे की कमी की वजह से वह अपने क्रिकेट करियर को जारी नहीं रख पाए और टेंपो चलाना पड़ा. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा भी ट्रेनिंग ले चुके हैं. 28 साल के हो चुके मोहित दिल्ली और सर्विसेज के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 11 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 236 रन बनाए हैं. 24 लिस्ट ए में 554 रन बनाए हैं.