नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है जब विज्ञापन की दुनिया से कमाल की रचनात्मकता देखने को मिलती है. इसका कारण यह रहता है कि विज्ञापन जितना रचनात्मक रहेगा लोगों तक पहुंच उसकी उतनी ही ज्यादा होगी. हाल ही में चीन से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां कुछ लड़के लड़कियों के अंडरगारमेंट्स पहन कर उनका विज्ञापन करते हुए दिखे.
दरअसल, यह मामला चीन के कई शहरों से देखने को मिला है. ऑडी सेंट्रल की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने यहां की कुछ कंपनियों पर यह प्रतिबंध लगा दिया कि उनके विज्ञापनों में लड़कियां नहीं दिखेंगी और ना ही वे अंडरगारमेंट्स का विज्ञापन करते हुए दिखेंगी. इस प्रतिबंध में इस लाइन का जिक्र होने के बाद संबंधित कंपनियों ने एक आईडिया निकाल लिया.
हुआ यह कि कंपनियों ने अपने विज्ञापन का तरीका बदल दिया. उन्होंने लड़कियों के बदले लड़कों को उस विज्ञापन में खड़ा कर दिया. इसके बाद उन मेल मॉडल्स ने फीमेल अंडरगारमेंट्स पहन कर उनका विज्ञापन किया. इन विज्ञापन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए और इनकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई हैं.
जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो पहले लोगों को समझ नहीं आया. फिर बाद में जब कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र हुआ कि आखिर क्यों लड़के फीमेल अंडर गारमेंट्स पहनकर सोशल मीडिया पर हुए. तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि इस मामले पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा जरूर किया जा रहा है.