नई दिल्ली. एस श्रीसंथ इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उतर रहे हैं. उनकी टीम फाइनल में भी पहुंच गई हैं. यह तेज गेंदबाज इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं. आज उसका मुकाबला इंडिया कैपिटल्स से होना है. श्रीसंथ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और फाइनल में मिस्बाह उल हक का कैच पकड़कर उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई थी. भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट के मुकाबले 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. श्रीसंथ ने कहा कि भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा जोशिला खिलाड़ी मौजूद है.
श्रीसंथ ने कहा, ‘हमें वर्ल्ड कप में उतरने वाली टीम को सपोर्ट करना चाहिए. टीम में भले ही जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा नहीं है. इसके बाद भी टीम के पास कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी मौजूद हैं.’ टीम में जोश भरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विराट कोहली में तो जोश ही जोश है. आपने मूवी में देखा होगा हाऊ इज द जोश. वे उससे भी आगे हैं.
39 साल के एस श्रीसंथ ने कहा कि दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट आईपीएल हमारे यहां होता है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हमारे पास हैं. उन्होंने कहा कि टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया जा रही है. वॉर्मअप मैच में भी टीम ऐसा ही खेल दिखाती है, तो उसका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि टीम 2007 से भी बेहतरीन खेल यहां दिखाएगी.
लीजेंड्स लीग के फाइनल मैच को लेकर एस श्रीसंथ ने कहा कि हम अब तक 2 बार इंडिया कैपिटल्स से हार चुके हैं. ऐसे में फाइनल में हम पूरे दमखम और बदला लेने के इरादे से उतरेंगे. हमने कई टीमों को टूर्नामेंट में एकतरफा अंदाज में हराया है. इरफान और यूसुफ पठान को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों की जोड़ी ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है. टीम के मजबूत पक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अच्छा खेल दिखा रहे हैं.