नई दिल्ली. क्या अरविंद केजरीवाल साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे पाएंगे? आज के समय में ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. जिसमें लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया है.

दरअसल दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत कई जगहों पर सीबीआई ने पिछले दिनों छापेमारी की. इसके बाद दिल्ली की राजनीति में भूचाल सा आ गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ गई. आरोप-प्रत्यारोप और सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसी दौरान आम आदमी पार्टी ने इसे 2024 की चुनावी जंग करार दिया.

इस पूरे झगड़े पर आम जनता क्या सोचती है? जो वोटर हैं, वो इस पूरे खेल को किस तरह से देख और समझ रहे हैं. यही जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड भांपने की कोशिश की.

दिल्ली में शराब नीति को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल के बीच टक्कर को लेकर सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया. इस सर्वे में 2102 लोगों ने हिस्सा लिया. इस सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या केजरीवाल 2024 में मोदी को टक्कर दे पाएंगे. इसके जवाब में 44% लोगों ने हां में उत्तर दिया तो वहीं 56% लोगों ने नहीं कहा.