
मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के नतीजों के बाद अब शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी माह के अंत तक निकायों में नवनिर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाई जा सकती है। अध्यक्ष पद पर जीतने वाले जनप्रतिनिधियों ने दावा किया है कि पेयजल, स्वच्छता, सडक़ समेत अन्य आमजन के मुद्दों का सबसे पहले समाधान किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। इंदौर की तर्ज पर व्यवस्था बनाने का प्रयास होगा। हर नल तक पानी जाएगा। लोगों की समस्याओं का त्वरित तरीके से समाधान होगा।
बुढ़ाना। नवनिर्वाचित चेयरपर्सन उमा त्यागी का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या कस्बे की हर गली में पानी नहीं पहुंचने की है । सबसे पहले हर गली हर घर में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। जहां कच्ची सडक़ें हैं, उन्हें पक्की करवाई जाएगी ।
सिसौली। नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुभाषिनी देवी का कहना है कस्बे में जलभराव एवं कूड़े की मुख्य समस्या है। इसका निस्तारण प्रमुखता के साथ किया जाएगा। मेन बाजार की सड़क टूटी फूटी है। सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
खतौली। खतौली नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन हाजी शाहनवाज ने कहा कि स्ट्रीट लाइट, सड़क और पेयजल की व्यवस्था को सुचारू कराने का प्रयास करेंगे। पानी निकासी की नगर में बड़ी समस्या है। मुख्य नाले की सफाई करा कर साथ ही नगर के नालों की सफाई करा कर जल निकासी की समस्या को दूर किया जाएगा।
पुरकाजी। नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूखी का कहना है कि कस्बे अंबेडकर पार्क व छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी बनवाना पहली प्राथमिकता है। लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
मीरापुर। चेयरमैन जमील मलिक का कहना है कि नगर में जल भराव की समस्या है, जिसे गंभीरता से लेकर दूर कराया जाएगा। नगर पंचायत कार्यालय बाजार से बाहर बनवाया जाएगा। बच्चों के खेल के लिए मैदान की व्यवस्था की जाएगी।
भोपा। नगर पंचायत भोकरहेड़ी चेयरमैन सरला देवी का कहना है कि नगर पंचायत भोकरहेड़ी में सबसे बड़ी समस्या जल भराव की है। प्राथमिकता के अनुसार अति शीघ्र जलभराव की समस्या से नगर पंचायत के लोगों को निजात दिलाई जाएगी। नगर पंचायत में गौशाला तो है लेकिन उसका विस्तारीकरण होना जरूरी है। इस पर भी कार्य किया जाएगा।
शाहपुर। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी ने जलभराव की समस्या को दूर कराने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। गर्मी की मौसम के चलते पेयजल की समस्या नहीं आने दी जाएगी ।
जानसठ। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आबिद हुसैन का कहना है कि कस्बे की सबसे बड़ी समस्या सरकारी फल व सब्जी मंडी और रोडवेज बस स्टैंड की है। उनकी पहली प्राथमिकता मंडी और रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की होगी। इसके अलावा कस्बे का और अधिक सुंदरीकरण कराया जाएगा।
च रथावल। नव निर्वाचित अध्यक्ष इस्लामुद्दीन त्यागी का कहना है कि हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कराए जाएंगे। जिस भी सदस्य का प्रस्ताव आएगा, उस पर काम होगा। मुस्लिम बेटियों के लिए इंटर कॉलेज और कस्बे का सीमा विस्तार कराना उनकी प्राथमिकता है। नालों की सफाई कराकर निकासी का उचित बंदोबस्त कराया जाएगा। सफाई, पथ प्रकाश और पेयजल की माकूल व्यवस्था कराई जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
