नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज करीब 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उडाने की धमकी दिए जाने के बाद आज करीब 6 घंटे तक राजधानी के स्कूल, अभिभावक, पुलिस ओर प्रशासन दहशत के घेरे में रहे। हालांकि जांच में यह धमकी कोरी अफवाह निकली, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या कल दिल्ली तथा एनसीआर के स्कूल बंद रहेंगे? नीचे पूरी खबर पढकर जानें पूरी अपडेट।
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
हालांकि जिन स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी उनको खाली करवाकर वहां जांच की गई कुछ नहीं मिला। कई स्कूलों ने तो इस अफरातफरी के माहौल में स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया. इसका देखा देखी एनसीआर के स्कूलों में भी अभ्भिावक अपने बच्चों को स्कूल से लाने की होड़ सी मच गई जिसके चलते नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में समय से पहले बच्चों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया।
हालांकि कल यानी दो मई को दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में छुट्टी होगी या नहीं इसका कोई आदेश नहीं आया है. पर जिस तरह से स्कूलों में माता-पिता को बच्चों को ले जाते हुए देखा गया उससे गुरुवार यानी 2 मई को बच्चों की क्लास में अटेंडेंस कम रहने की उम्मीद है. आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.स्थानीय पुलिस ने धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना के बाद स्कूलों को खाली करा लिया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों से ऐसे 97 फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जांच की है जहां बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच में कुछ नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है. पोस्ट में आगे कहा गया है कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.
ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उन्हें संदेह है कि ईमेल किसी एक स्रोत से ही दिल्ली और उससे लगे नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भेजा गया. सूत्रों ने बताया कि सभी स्कूलों को प्राप्त ईमेल एक जैसे हैं.