नई दिल्ली. भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबलाआज मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इसके अलावा उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज अपना आखिरी टी20 मैच खेलेगी। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और विराट कोहली को तीसरे मैच से आराम दिया है। ऐसे में इस अंतिम मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बुमराह की जगह सिराज को मिल सकता मौका: बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज को होल्कर स्टेडियम में खेलने का मौका मिल सकता है। बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी आधिाकारिक रूप से बाहर हो गए हैं।
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम: अर्शदीप ने नई और पुरानी गेंद दोनों से प्रभावित किया है लेकिन रविवार को दूसरे टी20 में वह काफी महंगे साबित हुए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस दौरान तीन नोबॉल भी फेंकी। चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल उतने प्रभावशाली नहीं लगे हैं। रविचंद्रन अश्विन अब तक सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।
शाहबाज अहमद को मिल सकती प्लेइंग इलेवन में जगह: टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
सूर्यकुमार या फिर ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत कर सकते रोहित: अंतिम टी20 में कोहली और राहुल को भी आराम दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।