बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया गया कि छोटे भाइयों की पत्नियों ने अपने जेठ को चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि रोजाना की तरह जेठ ने रविवार शाम और सोमवार को भी छोटे भाइयों की पत्नियों के साथ खूब गाली-गलौज की। इस दौरान दोनों महिलाओं को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने चप्पल निकालकर अपने शराबी जेठ की जमकर पिटाई की। इस दौरान जेठ भाग लिया तो महिलाओं ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और फिर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

छपरौली चुंगी के समीप निवासी एक व्यक्ति नशे में धुत होकर घर में छोटे दो भाइयों की पत्नियों से गाली-गलौज कर रहा था। वह ऐसा आए दिन करता है। शराबी की पत्नी भी परेशान काफी है। बताया गया कि रविवार को भी शराबी व्यक्ति ने घर में दोनों छोटे भाइयों की पत्नियों से गाली-गलौज कर दी। दोनों छोटे भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे।

वहीं सोमवार को गाली-गलौज से तंग दोनों महिलाएं आग बबूला हो गईं। उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जेठ को दौड़ा-दौड़कर चप्पलों से पीटा। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन शराबी को किसी ने नहीं छुड़ाया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से मारपीट की वीडियो बना ली।