
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा से 50 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। एक महिला पर पति के साथ मिलकर जेलर से ठगी करने का आरोप है। आरोपी महिला और उसके पति ने हेल्थ प्रोडक्ट के बिजनेस के नाम पर उन्हें ठगी के जाल में फंसाया था।
बॉडी बिल्डिंग फेम और तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा की ओर से इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में उन्होंने कहा है कि एक चैनल के रियलिटी शो में भागीदार रही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है।
दीपक शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने कि उसने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ’अल्टीमेट वॉरियर’ में हिस्सा लिया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी कंटेस्टंट रौनक गुलिया से हुई थी। दीपक शर्मा के मुताबिक रौनक गुलिया ने बताया कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने-माने हेल्थ प्रोडक्ट का कारोबारी है।
उन दोनों ने बिजनेस में जबर्दस्त प्रॉफिट का झांसा देकर उन्हें अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने और ब्रांड एंबेसडर बनने के नाम पर 50 लाख रुपये की यह रकम ले ली थी।
दीपक शर्मा अपने परिवार सहित वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं। उनकी ओर से ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में ठगी की शिकायत दी गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमाकेदार ख़बरें
