मुजफ्फरनगर। मोघपुर में विनीता (26) पत्नी मोनू की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान लेकर पहुंच गए। मायके वालों की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने चिता से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
पुलिस ने बताया कि विनीता की शादी चार वर्ष पूर्व मोनू के साथ हुई थी। दोनों के एक तीन वर्षीय बेटी और एक चार माह का बेटा हैं। विनीता की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। ससुराल वाले बिना मायके पक्ष और पुलिस को बताए शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव जलाने के लिए चिता पर रख दिया गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विनीता के आत्महत्या करने की बात बताई हैं। मृतका का ससुर घर पर है। उसे कहीं न जाने की चेतावनी दी गई हैं। मृतका का भाई दिल्ली से आ रहा है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।