लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली महिला ने युवक और फूफा पर सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसका, पति से मुकदमा चल रहा है। नवंबर 2023 में उसके फूफा ने उसकी मुलाकात बिजनौर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किए इरशाद अली से कराई थी। इरशाद ने महिला को पति से तलाक लेकर शादी करने की बात कही और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
आरोप है कि 20 अप्रैल को इरशाद ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कार से सआदतगंज गोल्डन सिटी स्थिक एक एक दोस्त के घर ले गया। यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर आरोपी ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद शादी से इन्कार कर शारीरिक शोषण करने लगा। विरोध किया तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फूफा से शिकायत तो उन्होंने भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।