
मुज़फ्फरनगर/अमरोहा। अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते एक सिपाही ने कल अपनी सहकर्मी को गोली मार दी थी और बाद में खुद को भी गोली मार कर घायल कर लिया था। कल साथी सिपाही की गोली से घायल हुई महिला सिपाही की मौत हो गयी है जबकि सिपाही की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हे मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था । पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है,हालांकि पुलिस अभी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि गजरौला थाने में तैनात महिला आरक्षी मेघा चौधरी अवंतिका नगर में किराए के मकान में रहती है,जबकि वहीं पास ही में अमरोहा के सैद नगली कस्बे में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनोज दुल भी किराये पर रहता है,जो फिलहाल सैदनगली थाना क्षेत्र में रह रहा है। मुजफ्फरनगर के तितावी थानाक्षेत्र के साल्हाखेड़ी निवासी महिला सिपाही मेघा चौधरी(23) गजरौला थाने में जबकि हरियाणा के कैथल निवासी आरोपी सिपाही मनोज दुल (25) इस समय डायल 112 में सैदनगली कस्बे में तैनात है।
रविवार देर शाम लगभग छह बजे मनोज दुल 315 बोर का तमंचा लेकर अपनी सहयोगी सिपाही मेघा चौधरी के कमरे पर पहुंचा और वहां कमरे पर मौजूद मेघा के सिर में गोली मार दी। साथ ही उसने कंधे में गोली मारकर खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग़जरौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल सिपाहियों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया था, जहाँ मेघा ने दम तोड़ दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
