उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार दोपहर एक महिला का शव ईख के खेत में पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जनपद के मुबारिकपुर निवासी विजय पुत्र नंदकिशोर के गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसान ने सूचना पुलिस को दी। इसकी सूचना पर पहुंची खेकड़ा थाना पुलिस ने शव की शनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी शनाख्त नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 32 वर्ष के करीब है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या के बाद शव को खेत में फेंका गया है। महिला के गर्दन व कंधे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। शव की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
मुबारिकपुर-ढिक़ौली मार्ग पर ईंख के खेत में किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे तो मंगलवार दोपहर को मुबारिकपुर के विजय पुत्र नंदकिशोर के ईंख के खेत मे एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा। किसानों ने ग्रामीणों व पुलिस को इसकी जानकारी दी तो वहां काफी भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस भी पहुंच गई।

सीओ खेकड़ा युवराज सिंह भी वहां पहुंचे और युवती के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। उसके बाद भी युवती की शनाख्त हो सकी। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है और उसके गले पर निशान को देखते हुए उसकी हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

सीओ युवराज सिह का कहना है कि खेत के पास गाड़ी के टायर के निशान देखकर लग रहा है कि युवती की बाहर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर डाल दिया गया। युवती के पोस्टमार्टम व शनाख्त के बाद पूरी स्थिति साफ हो गी और पुलिस इसकी जांच कर रही है।