मुजफ्फरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के दाहौड गांव में महिला का शव घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला। बताया गया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते पत्नी ने जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है।
गांव दाहौड निवासी एक व्यक्ति राजमिस्त्री का काम करता है । बताया जा रहा है कि सुबह को जब वह नींद से उठा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे के पंखे से लटकी हुई थी। इस व्यक्ति ने शोर मचाते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।महिला की मौत की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पत्नी पत्नी में विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि इसी के चलते महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जान दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। मायके वालों की और से अभी तहरीर नहीं दी गई है।