नई दिल्ली: डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस अब इतनी दिलचस्प हो चली है कि हर टेस्ट मैच का नतीजा इसमें नया रोमांच जोड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका और न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बाद भी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में ऐसा ही बदलाव आने वाला है. अगर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच जीतते हैं तो पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक जाएगा. पॉइंट टेबल में फिलहाल भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में कितनी तेजी से बदलाव हो रहा इै इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची तो वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर थी.भारत ने इसके बाद पर्थ टेस्ट जीता और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर खदेड़कर खुद चोटी पर कब्जा कर लिया. अब भारत 61.11 पॉइंट (परसेंट) के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (57.69) दूसरे नंबर पर है.
28 नवंबर से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत लेता है तो उसके 58.33 अंक हो जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया से अधिक होंगे. लेकिन यदि दक्षिण अफ्रीका भी श्रीलंका को हरा दे तो उसके 59.26 पॉइंट (परसेंट) हो जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत भी पक्की लग रही है क्योंकि उसने श्रीलंका को 516 रन का असंभव सा लक्ष्य दिया है.
राहत की बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड की जीत से फिलहाल भारत के नंबर-1 पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन भारत को यदि पहले नंबर पर कायम रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को कम से कम दो और मैच में हराना होगा. दूसरी ओर यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वाइटवॉश ना करे. अगर न्यूजीलैंड 2-1 से जीता तो उसके 57.14 पॉइंट ही रहेंगे और उसकी फाइनल की उम्मीद दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी.