सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में गुरुवार को पतंजलि स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन और ज्यादा लम्बा नहीं खिंचना चाहिए। किसान और सरकार को बीच का रास्ता निकालना चाहिए।
स्वामी रामदेव ने कहा कि अन्नदाता का भी नुकसान नहीं होना चाहिए और सरकार जो कुछ किसानों के लिए बेहतर करना चाहती है वह भी हो जाए। बातचीत के माध्यम से बीच का रास्ता निकालकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों को आगामी दिनों में अन्य फसलों की तैयारी करनी है, इस आंदोलन से किसान के सामने फसलों की तैयारी में दिक्कत आएगी। सरकार किसानों के हित में कार्य करना चाहती है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार अच्छे कदम उठाएगी।
कहा कि सरकार और किसानों के बीच चल रही इस तनातनी से कहीं न कहीं राष्ट्र का भी नुकसान हाे रहा है। उम्मीद है कि जल्द गतिरोध खत्म होगा और कोई हल निकलेगा। बाबा रामदेव यहां सहारनपुर में कोर्ट रोड पर पतंजलि के मेगा स्टोर का उदघाटन करने पहुंचे थे।