नई दिल्ली. आपको अगर एक सिम कार्ड लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सरकारी या गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ या सब्सिडी लेनी हो आदि। ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए भी आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी हो जाता है। यहां तक कि अब तो आधार कार्ड से आप वोट तक डालते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड से कार्डधारक का मोबाइल नंबर लिंक होता है, जिसकी जरूरत कई कामों में पड़ती है क्योंकि इस मोबाइल नंबर पर आधार से जुड़े ओटीपी आते हैं। इसलिए आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हो जाता है। वहीं, अगर आप किसी कारण अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलवाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। तो चलिए आधार से नया नंबर लिंक करने का तरीका और इसकी फीस के बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
अगर आप भी अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलवाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं
इसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है
फिर आपको यहां पर एक फॉर्म यानी करेक्शन फॉर्म दिया जाता है
इस करेक्शन फॉर्म में आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होती है
जैसे- अपना पूरा नाम भरें, अपना आधार नंबर और वो मोबाइल नंबर भी भरना होता है जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं
फॉर्म में मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरते समय ध्यान दें
फिर फॉर्म भर जाए तो इसे संबंधित अधिकारी को दें
इसके बाद आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और आपको मोबाइल नंबर बताया जाता है कि आप कौन से मोबाइल नंबर अपडेट करवा रहे हैं
फिर आपका नया मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाता है
इस प्रक्रिया के कुछ समय बाद आपका नंबर आधार से लिंक हो जाता है
आपको नंबर अपडेट करवाने के लिए लगभग 25 रुपये का शुल्क आधार सेवा केंद्र पर देना होता है।