मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल नहर पर जारी भारत बंद के मद्देनजर चक्का जाम में कई दराती लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्रदर्शन के दौरान दरांती लेकर आए युवक को लेकर हंगामा हुआ। इसके बाद थाना प्रभारी ने भाकियू कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी लाइनआर्डर बिगड़ा तो भाकियू कार्यकर्ता जिम्मेदार होंगे। जाम के चलते भाकियू कार्यकर्ता एम्बुलेंस को भी दूसरे रास्ते से भेज रहे हैं। कड़ी धूप में खड़ी स्कूल की बस और बिलबिलाते बच्चों को देखकर की भाकियू कार्यकर्ताओं का दिल नहीं पसीजा। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर नावला कट पिता की तेहरवी में जा रही महिला किसान आंदोलन के भारत बंद के दौरान जाम में फंसी रही और रो-रो कर किसानों, नेताओं और अधिकारियों से लगाती रही। महिला गिडगिडाती रही, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उसे रोक दिया।