मुजफ्फरनगर। गृह क्लेश के चलते क्षेत्र के गांव मे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों को पता लगने पर युवक को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी संदीप पाल (22) पुत्र छत्रपाल ने पारिवारिक ग्रह कलह के चलते हुए मंगलवार सवेरे पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी लगने पर परिवार में आसपास के लोगों ने आनन-फानन में फंदे से उतारकर मेडिकल भर्ती किया जहां पर डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया जानकारी मिलते ही मंसूरपुर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।