शामली। जनपद के कसथानाभवन दौड़ लगाने गए युवक की ट्रेन के चपेट में आने से दु:खद मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना जनपद शामली के थानाभवन ऊन रेलवे अंडर पास के नजदीक रेलवे ट्रैक की है। ऊन रेलवे अंडरपास के नजदीक शामली की ओर से आ रही अजमेर सहारनपुर ट्रेन की चपेट में थानाभवन के मोहल्ला रेत्ति राय निवासी 26 वर्षीय युवक सुनील पुत्र बौद्ध प्रकाश की दु:खद मौत हो गई। परिजनों की जानकारी के अनुसार सुनील आए दिन सुबह दौड़ लगाने जाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल सुनील की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। हादसा किस तरह से हुआ है फिलहाल किसी को इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार सुनील सरकारी नौकरी भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। जिसके लिए वह आए दिन दौड़ लगाता था आज ट्रेन की चपेट में आने से सुनील की मौत हो गई