मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात भोपा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी निवासी अभिषेक ट्रैक्टर लेकर गांव जा रहा था। अचानक गांव मखियाली के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया और पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।