कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी नरेश का पुत्र अजय दीपावली पर्व पर बाइक से रिश्तेदारी में गया था। शाम को घर वापस लौटते समय हाईवे पर भंगेला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ट्रैक्टर-ट्राले से बाइक की भिडंत हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राइवेट चिकित्सक के पास उपचार के लिए भर्ती कराया। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है। मृतक की ओर से कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व तहरीर दी गई है।