मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने शताब्दी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह रोहाना रेलवे स्टेशन तथा डांडी के बीच एक युवक ने शताब्दी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें युवक की लाश दो टुकडों में पड़ी मिली।

मृतक युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा निवासी अरविंद के रूप में हुई। अरविंद के आत्महत्या करने का समाचार मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।