मेरठ। मेरठ जनपद में गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव ललसाना में एक व्यक्ति की बलकटी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार ललसाना निवासी अरुण उर्फ रिंकू (45 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश गांव में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। बुधवार सुबह पांच बजे किसी ने उसे फोन करके जरूरी बात करने के लिए बुलाया था। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर आलू के खेत में सुबह करीब आठ बजे उसका शव पड़ा मिला। उसकी कनपटी व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर गंगानगर इंस्पेक्टर पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, सीओ सदर देहात पूनम जौहरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।