मुजफ्फरनगर, भोपा। योगेंद्र नगर में युवक का शव घर के निकट ही पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। इसी के चलते परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। एसपी देहात, सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक व फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के योगेंद्र नगर निवासी सरदार पंजाबी सिंह (25) दोपहर एक बजे से घर से लापता था। शाम चार बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तब घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर पंजाब सिंह का शव लटका मिला। परिजन शव को पेड़ से उतार कर घर ले आए और गांव के ही व्यक्ति पर रंजिश के चलते पंजाब सिंह की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

सूचना मिलते ही एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ देवव्रत बाजपेई, थाना प्रभारी राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। भोपा सीओ देवव्रत बाजपेयी का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पंजाब सिंह के परिवार में पिता सुखविंदर उर्फ सुक्का, भाई साहब सिंह एवं तीन शादीशुदा बहने हैं।

थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, योगेंद्र नगर में पेड़ पर लटका शव मिलने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले छात्र गुरमीत का शव मिला था।

छपार। शनिवार को गांव बल्लूपुरा सिसोना निवासी सुभाष का बेटा अरुण (23) किसी कार्य से बाइक से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। सिसौना के निकट पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज गति से आ रहे केंटर द्वारा टक्कर मारने पर वह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक केंटर सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने अज्ञात केंटर चालक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।