कांधला। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कार सवार दो लोगों पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बुधवार को एक कार चालक ने फोन कर रेलवे फाटक जंगल के निकट बुलाया। आरोप है कि आरोपी कार चालक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार में बैठाकर अपने साथी के साथ मिलकर उससे अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध किया तो दोनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।

शोर शराबा होने पर खेत पर काम कर रहे लोग भी मौके पर आ गए। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। युवती ने मामले की सूचना डाल पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने गुलशन नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।