शामली। शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद भी कर लिया है। पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश कर रही है।

बता दें कि कांधला पथाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर दी। उन्होंने बताया था कि कैराना के मोहल्ला आलकला निवासी नदीम पीड़ित का रिश्तेदार है। रिश्तेदारी होने के नाते आरोपी का उसके घर पर आना जाना था। आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री को झांसे में लेकर बहला फुसला लिया। फिर कई दिन पूर्व उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी व किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सहित किशोरी को क्षेत्र के कैराना रोड स्थित दिखाना ईंट भट्टा के निकट से पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई और तेज कर दी है