लखनऊ। यूपी में भीषण गर्मी के साथ ही लू का प्रकोप जारी है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग की तरफ से एक राहत की खबर सामने आई है। लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मंगलवार से लू, तपन और गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 12 मई तक पूर्वी यूपी के साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बिजली चमकने, धूल भरी आंधी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार यानी 7 मई से रविवार 12 मई तक राज्य के विभिन्न अंचलों में आंधी बारिश का अनुमान है। 9 और 10 मई को पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं, पूर्वांचल में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं।
11 और 12 मई को पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर और पूर्वी अंचल के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम में यह बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवातीय दबाव केन्द्रित होने की वजह से आएगा।
आईएमडी के मुताबिक 7 से 12 मई के बीच यूपी के आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बरेली, भदोही, बुलंदशहर, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, देवरिया, इटावा, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है।
सोमवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहा। चित्रकूट में सबसे अधिक दिन का तापमान रहा। यहां 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, आगरा में 44 डिग्री, कानपुर और प्रयागराज में 44, सुल्तानपुर और वाराणसी में 43 डिग्री दर्ज किया गया।