मुजफ्फरनगर। जोनल भर्ती कार्यालय लखनऊ के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि अगले तीन महीने में यूपी और उत्तराखंड में नौ भर्ती रैली कराई जाएगी। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर अच्छा रेस्पांस मिला है। मुजफ्फरनगर में मेडिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों का कॉमन एंट्रेस एग्जाम नवंबर महीने में कराने की योजना है।
चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे मेजर जनरल ने बताया कि लखनऊ भर्ती कार्यालय के माध्यम से उत्तर प्रदेश में छह और उत्तराखंड में तीन भर्तियां कराई जा रही है। तीन महीने में यह भर्तियां पूरी होगी। दोनों प्रदेशों में युवाओं के बीच सेना को लेकर हमेशा उत्साह रहा है। टेक्निकल कैटेगिरी में आईटीआई क्वालिफाई अभ्यर्थियों को बोनस मार्क्स का प्रावधान किया गया है। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने उत्साह दिखाया।
मेजर जनरल ने युवाओं से बातचीत की और बेहतर तरीके से तैयारियां करने और परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। अभ्यर्थियों को बताया कि शारीरिक भर्ती परीक्षा और मेडिकल पास होने के बाद कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नवंबर माह में ही कराने की योजना है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। अगर कोई युवाओं को गुमराह करता है तो उसकी सूचना तत्काल सेना के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दें।