शामली। शामली में बाबरी थानाक्षेत्र के गांव हाथी करौदा में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान सदमे में ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मौत होना लग रहा है। परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

गांव हाथी करौदा में विनोद अपने घर की दीवार का निर्माण करा रहा है। पड़ोस में राजीव का मकान है। बुधवार को राजीव किसी काम से बाहर गया हुआ था। दीवार निर्माण को लेकर दोनों विनोद व राजीव पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को दोपहर में बंतीखेड़ा चौकी पर बुलाया गया। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी।

बताया गया कि शाम को फिर से विनोद ने दीवार का निर्माण शुरू कर दिया। इसे लेकर राजीव के परिजनों ने विरोध किया तो हंमामा हो गया। शोर सुनकर पास में रहने वाले राजीव के बड़े भाई संजय मलिक (55) भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों के बीच गाली-गलौज हुई। इसी दौरान संजय की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह वहां से अपने घर पहुंचे तो वहीं गिर गए। परिजन उन्हें चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।