मुजफ्फरनगर। ट्रैक्टर-ट्राली में यात्रियों को बैठाने पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले को भाकियू ने अनुचित बताया है। भाकियू नेता नवीन राठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सहारनपुर मंडल में कहीं किसानों की ट्रैक्टर ट्राली को प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो बुरे परिणाम होंगे। उन्होंने तर्क दिया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर रोक लगाना कैसे उचित हो सकता है। बस, ट्रेन, हवाई जहाज भी तो दुर्घटनाग्रस्त होते है, लेकिन आज तक उन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
छह अक्टूबर को सिसौली में किसान नेता स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती और आठ अक्टूबर को खादर क्षेत्र में राकेश टिकैत की पंचायत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पुरकाजी के भूराहेड़ी में मंडल अध्यक्ष नवीन राठी के आवास पर पंचायत हुई। इस दौरान राठी ने कार्यकर्ताओं से दोनों कार्यक्रमों में पहुंचने का आह्वान किया। कहा, सरकार किसानों को परेशान कर रही है। इसका ताजा उदाहरण ट्रैक्टर-ट्राली में लोगों के बैठाने पर प्रतिबंध लगाने का है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली किसान परिवारों की आवाजाही का सुगम साधन है। इस पर प्रतिबंध लगाने से असुविधा होगी। इस दौरान प्रताप सिंह, संजय त्यागी, बूटा सिंह, ऋतुपर्ण सिंह, मुशर्रफ, मुकुल शर्मा, नीटू अहलावत, मुजफ्फर, शुभम त्यागी, सरदार गुलजार सिंह, शमशाद, शशि, राजा गुर्जर, मंगता हसन, सरनवीर, आदि मौजूद रहे।