मुजफ्फरनगर। हाईवे पर भारत मेडिकल कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नीलम की मौत हो गई। नीलम मुजफ्फरनगर कचहरी में मुंशी का कार्य करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छपार के मजरा गांव जय भगवानपुर निवासी 55 वर्षीय नीलम पुत्र बीरबल सोमवार शाम बाइक से मुजफ्फरनगर से अपने गांव लौट रहा था। जब वह भारत मेडिकल कॉलेज के निकट पहुंचा तो पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में शोक छा गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं दी गई है।