मुजफ्फरनगर। फसलों को कीट पंतगों से बचाने हेतु किसान द्वारा फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा था। खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय किसान बेहोश हो गया। बेहोश किसान को उपचार के लिए बेगरजपुर मेडिकल ले गये,जहां चिकित्सक द्वारा किसान को मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव बिरालसी निवासी 45 वर्षीय किसान प्रवीण कुमार रविवार को फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिये गया था। दवाई का छिड़काव करते समय किसान की अचानक तबीयत खराब हो गयी और वह बेहोश हो गया।
आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने किसान को बेहोशी की हालत में देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोश किसान को निजी चिकित्सक को दिखाया। किसान की गम्भीर हालत देखते हुए उसे मुजफ्फरनगर बेगरजपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा किसान को मृत घोषित कर दिया गया।
किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की प्रशासन से मांग की है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।