नई दिल्ली. भारतीय नौसेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के जरिए अग्निवीर के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

साथ ही उम्मीदवार इन पदों के लिए दिए गए इस लिंक पर https://www.joinindiannavy.gov.in/ डायरेक्ट क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार Indian Navy SSR Recruitment 2022 Notification PDF इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो रही है.

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती डेट-8 दिसंबर
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट-17 दिसंबर

अग्निवीर के पदों पर आवेदन के लिए कुल पदों की संख्या- 1400

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या फिर बोर्ड से मैथ्स में फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज होना जरूरी है.

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा, जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए.

पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क 550 रुपये का भुगतान करना होगा.

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा.