मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से विद्युत लाइन के चोरी के तार तथा दो तमंचे, कारतूस व तार काटने के उपकरण तथा टाटा मैजिक गाड़ी बरामद की है।
थाना कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि गांव चुड़ियाला तिराहे पर बाग के पास तीन चोर टाटा मैजिक गाड़ी में विद्युत लाइन के चोरी के तार बेचने के लिए कहीं जाने की तैयारी में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टाटा मैजिक गाड़ी को घेर लिया और उसमें बैठे तीनों चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम थाना मीरापुर के गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी सलमान पुत्र फरजुल्ला व बादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शबदर रजा तथा थाना जानसठ के गांव चितौड़ा तथा हाल निवासी उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के मंगलौर निवासी नजर मोहम्मद उर्फ नजरु पुत्र सगीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी को कब्जे में लेकर उसके अंदर से 29 दिसंबर की रात्रि को राजपुर कलां के रजबाहे के पास से चोरी किए गए विद्युत तार बरामद किए। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस तथा तार काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस टाटा मैजिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।