मुज़फ्फरनगर। खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस बुढ़ाना अंडरपास के निकट वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बाइक सवार एक युवक नीचे गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल ने अपना नाम मेरठ के खत्ता रोड, शाहपीर गेट निवासी हाशिम उर्फ शूटर पुत्र अतीक उर्फ मुन्ना बताया है। घायल ने क्षेत्र में होने वाली मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सीपीयू व सेल के अलावा बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।