बिजनौर।   मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार पूर्व विधायक रुचि वीरा के समर्थक को बिजनौर पुलिस ने अशोभनीय और भड़काऊ टिप्पणी में गिरफ्तार किया है। जिस पर कुंवर सर्वेश की मौत को लेकर व्हाट्स एप स्टेटस पर अपशब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी भड़काऊ पोस्ट के मामले में जेल जा चुका है। बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने किरतपुर निवासी अंशुल राजपूत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि बिजनौर के गांव झलरा के रहने वाले फैजान मलिक पुत्र शैफुल्ला ने अपने व्हाट्स एप पर एक स्टेटस लगाया।

स्टेटस में लिखा गया, शेरनी ने भेड़िए का शिकार कर लिया और मुरादाबाद के अंदर शेरनी का जलवा छा गया। आरोप है कि कुंवर सर्वेश का आकस्मिक निधन पर जश्न के रुप में अपशब्दों का प्रयोग किया। बता दें कि पकड़ा गया आरोपी फैजान मलिक बिजनौर से पूर्व विधायक और मुरादाबाद से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रुचि वीरा का समर्थक है।

मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार के लिए ही शेरनी शब्द का संबोधन किया गया। शहर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले भी भड़काऊ पोस्ट के मामले में जेल जा चुका है।