मुजफ्फरनगर।  जिला प्रसाशन के अधिकारियों द्वारा बालाजी धाम के दोनों पक्षों के बीच के विवाद क़ो समाप्त करवा दिया गया है। रविवार को थाना नई मंडी परिसर में बालाजी धाम कमेटी के दोनों पक्षों के पदाधिकारी को बुलाकर पटाक्षेप करवाते हुए दोनों पक्षों के लोगों क़ो जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बालाजी मंदिर कमेटी का काफी समय विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पहले जिला परिषद के द्वारा यह कह दिया गया था कि बालाजी शोभायात्रा नहीं निकल जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया गया। आब पूरे रीति रिवाज से मुजफ्फरनगर में पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बालाजी शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकलेगी। लाखों की संख्या में इस शोभायात्रा में श्रद्धालु रहेंगे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह शोभायात्रा मुजफ्फरनगर से निकल जाएगी। मुजफ्फरनगर के विभिन्न मार्गो से होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मुजफ्फरनगर के विभिन्न इलाकों से होकर यह यात्रा गुजरेगी।