
शामली। सोशल मीडिया पर रात के समय वाहन से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही होमगार्ड के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर जिला कमांडेट को पत्र भेजा है।
एसपी अभिषेक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक वाहन से पुलिसकर्मी कुछ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पहले रात का बताया गया है। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना को सौंपी गई थी। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभिक जांच में शहर कोतवाली में तैनात सिपाही महेश और होमगार्ड संजय दोषी पाए गए। सिपाही को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और होमगार्ड के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है।
धमाकेदार ख़बरें
