सोनीपत। जिले में शामली निवासी एक युवक की आज सुबह दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाईक सवार बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनीपत में आज सुबह बाइक सवार हमलावरों ने एक कंबल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ढाबे पर चाय पीने के लिए आया था।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव बाबरी का रहने वाला था जो कि फिलहाल बहालगढ़ में रहता था। बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।