नई दिल्लीहै। घाटी से लगे हुए लाइन ऑफ कंट्रोल(स्व्ब्) के दूसरी तरफ पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड फिर से एक्टिव हो गए हैं। सीमा के करीब 300 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं ने अपने आतंकी कमांडरों को निर्देश जारी किए हैं कि बर्फबारी का फायदा उठाते हुए इनफिल्ट्रेशन पासिस बंद होने से पहले आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने की कोशिशों में तेजी आई है।
ऐसे में बीएसएफ(ठैथ्) एडीजी सुरिंदर पवार ने कहा कि सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में करीब 250 से 300 आतंकी लॉन्चिंग पैड्स पर घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं। लेकिन आतंकियों की हर हरकत पर एलओसी पर तैनात सेना और बीएसएफ पूरी नजर रख रही है।
इसका परिणाम ये है कि इस वर्ष कई आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाया गया है। इसका उदाहरण है रविवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हुई घुसपैठ की कोशिश, जिसमें सतर्क जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।
सेना को मुठभेड़ के दौरान 2 एके-47, 2 एके मैगजीन, 60 एके राउंड, 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 29 पिस्टल राउंड, 1 रेडियो सेट, 50 हजार की भारतीय करंसी, आदि बरामद हुई।
आगे एडीजी ने कहा कि इस साल एलओसी पर काफी सतर्कता बरती गई है। बीते साल लगभग 140 आतंकी घुसपैठ करने में सफल हुए थे। हालाकिं इस बार सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार कुल 25 आतंकी अब तक घुसपैठ करने में सफल हुए हैं।
आगे उन्होंने कहा, हम हमेशा अपने काउंटर-इनरफल्ट्रेशन ग्रिड में बदलाव और सुधार समय-समय पर लाते रहते हैं। जब भी हमें कोई फीडबैक मिलता है, जो भी कमियां नजर आती हैं उसके आधार ग्रिड में सुधार लाया जाता है और यह सामान्य प्रक्रिया है जो समय समय पर चलती रहती है। फिलहाल घाटी में सेना आतंकियों का खात्मा करने के लिए नई योजना बना रही है।